‘अच्छी पढ़ाई’ के लिए पट्टी में खुल गया शानदार स्कूल, इंग्लिश मीडियम की पढाई कम फीस में 

दीन दयाल पब्लिक स्कूल : ‘अच्छी पढ़ाई’ के लिए पट्टी में खुल गया शानदार स्कूल, इंग्लिश मीडियम की पढाई कम फीस में 

गाँव लहरिया न्यूज/ विज्ञापन डेस्क

पट्टी तहसील के आनापुर गाँव में पट्टी प्रतापगढ़ में हाइवे के समीप DDPS दीन दयाल पब्लिक स्कूल खुल गया है. नए सत्र से बच्चों प्रवेश भी प्रारंभ हो चुका है गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत के दौरान प्रबंधक डॉ आर.के.मिश्र ने बताया आज के समय में अभिवावक के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है. आज के समय में अंग्रेजी शिक्षा का बड़ा महत्व है ऐसे में शहरी क्षेत्रों में तो आसानी से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल मिल जाते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का प्रबंध करना एक चुनौती होती है. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ही ग्रामीण क्षेत्र में  दीन दयाल पब्लिक स्कूल की शुरुवात की गयी है ताकि उचित फीस में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके.

Related Articles

Back to top button