प्रतापगढ़ सांसद का एक्सक्लूजिव इन्टरव्यू
प्रतापगढ़ के विकास को पटरी पर लाने का काम किया है: संगम लाल गुप्ता-सांसद
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता अपनी हाजिर जवाबी के लिए जानें जाते हैँ. राजनीति के पिच पर जीत के साथ शुरुवात करने वाले सांगमलाल गुप्ता ने गाँव लहरिया के सवालों का जवाब बड़ी सहजता से दिया..वे प्रतापगढ़ की सड़को को लेकर खुल कर बोले उन्होंने यह भी दावा किया की प्रतापगढ़ के विकास को पटरी पर लाने का काम किया है सारी बातों का बेबाकी से जवाब देने वाले सांसद अबकी बार टिकट की दावेदारी पर सीधा जवाब देने से बचते हुए नज़र आये ...क्या कुछ कहा देखें एक्सक्लूजिव वीडियो ….