EXCLUSIVE INTERVIEW : प्रख्यात शिक्षक, समाजसेवी ओ.पी. शुक्ला सर
प्रख्यात शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ला सर का साक्षात्कार सिर्फ गाँव लहरिया न्यूज पर
प्रयागराज: जहाँ शिक्षा एक व्यापार बन चुका है. कोचिंग क्लासेज कमाई का एक क्रूर साधन बन चुके हैं. ऐसे में सागर एकेडमी वाले ओम प्रकाश शुक्ला सर का नाम जुबान पर आते ही गरीब किसान अथवा पिछड़े तबके से आने वाले छात्रों के चेहरे पर उम्मीद और विश्वास की चमक बिखर जाती है .गाँव लहरिया न्यूज की टीम बीते रविवार को सागर एकेडमी और गाँधी संस्थान के निदेशक प्रख्यात शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ला सर से मिली. उनका साक्षात्कार किया. सागर एकेडमी इकलौता ऐसा संस्थान है जहाँ पर पैसा नहीं हुनर देख कर एडमीशन दिया जाता है. इस संस्थान में समाज के कमजोर तबके से आने वाले छात्रों के लिए सीटें आरक्षित रहती है. … आखिर ओम प्रकाश शुक्ला सर कैसे करते हैं ये सब ? कहाँ से आता है इतना फंड ? ऐसी तमाम बातें हैं जो गाँव लहरया न्यूज टीम से हुई. पूरी बात जाने के लिए देखें वीडियो …