गाँव लहरिया की ख़बर का हुआ असर: चौक पर हुए अतिक्रमण के निरीक्षण को पहुँचे अधिशासी अधिकारी ‘मनोज प्रियदर्शी’

चेयरमैन अशोक जायसवाल ने ख़बर का लिया संज्ञान मौके पर भेजी अधिकारियों की टीम

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

पट्टी चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गाँव लहरिया न्यूज की मुहीम का असर अब दिखने लगा है. आज पुनः खबर प्रकाशित होने के बाद पहाड़ों की सैर पर गए चेयरमैन अशोक जायसवाल ने ख़बर का तत्काल संज्ञान लिया और नगर पंचायत के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरिक्षण करने को कहा. अधिकारियों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट चेयरमैन को सौंप दी.

पट्टी मेरे दिल में है जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा पट्टी का चौक:अशोक जायसवाल

गाँव लहरिया से सूचित करते हुए चेयरमैन अशोक जायसवाल ने कहा कि मैं भले ही पट्टी से बाहर हूँ लेकिन मेरे दिल में हर वक्त पट्टी ही रहती है. गाँव लहरिया की मुहीम को मेरा पूरा समर्थन है. अधिकारियों को अतिक्रमण के नीरीक्षण के लिए भेजा था. रिपोर्ट आ गयी है.जल्द ही वापस आकर प्राथमिकता के आधार पर चौक इलाके को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास करूँगा.

दोपहर में ही मुद्दे को उठाया गया था शाम को असर भी दिख गया देखें क्या थी खबर ?

अन्धेरगर्दी। तो पट्टी चौक पर नगर पंचायत ने खुद कर रखा है अतिक्रमण? ऐसा है तो हटवाएगा कौन?

Related Articles

Back to top button