रंगदारी अपडेट: यासीन के आरोप बेबुनियाद हैं, नहीं मांगी रंगदारी :संतोष सिंह

मैं गंगा उठाने को तैयार हूँ की हमने रंगदारी नहीं मांगी क्या वे कुरआन हाथ में लेकर बोलेंगे की हमने रंगदारी मांगी उनसे: संतोष सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लाक प्रमुख और साथियों पर रंगादरी मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाकर चर्चा में आये पट्टी नगर के व्यापारी मोहम्मद यासीन राइन के आरोपों की पड़ताल करते हुए गाँव लहरिया न्यूज टीम जब बीबीपुर के रहने वाले संतोष सिंह और पट्टी चौक के रहने वाले बकरीदी से मिली और मामले की पड़ताल की. बकरीदी से एग्रीमेंट कराने वाले संतोष सिंह ने कहा की उन्होंने न तो यासीन को धमाके न गरियाया और न ही किसी प्रकार का कोई अपशब्द कहा इस पर भी यदि यासीन पुलिस में झूठी शिकायत कर हम लोगों को फ़साना चाहते हैं तो मैं उनको खुला चैलेंज देता हूँ मैं गंगा उठाने को तैयार हूँ की हमने रंगदारी नहीं मांगी क्या वे कुरआन हाथ में लेकर बोलेंगे की हमने रंगदारी मांगी उनसे. फिलहाल मामले में पुलिस की तरफ से FIR दर्ज है मामले की छान-बीन चल रही है. संतोष सिंह से बात-चीत का वीडियो देखें सिर्फ गाँव लहरिया पर …..

 

Related Articles

Back to top button