23 दिसम्बर को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’
स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर 23 दिसम्बर को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ जैविक मेला का होगा आयोजन-जिलाधिकारी
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को स्व0 चौधरी चरण सिंह (मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ जैविक मेला का आयोजन किया जायेगा। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले चयनित कृषको को पुरस्कृत किया जायेगा है तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक मेला का आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से कृषि भवन प्रतापगढ़ के परिसर में किया जायेगा जिसमें जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी स्टाल भी लगाया जायेगा।