कंजा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में किराना स्टोर में लगी भीषण आग
लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर हुआ राख
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कोतवाली क्षेत्र के कंजा गांव में बुधवार देर रात एक किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कंजा गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल गांव के गेट के सामने एक किराना स्टोर संचालित करते हैं। रोज की तरह बुधवार को दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए। देर रात करीब 12 बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब धुआं और लपटें उठती देखीं तो तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।सूचना पाते ही डायल 112 पुलिस के साथ पट्टी व रानीगंज की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
जांच में जुटी पुलिस
आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया यह घटना संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई दुर्घटना थी या साजिश, इसकी गहन पड़ताल आवश्यक है।
प्रशासन से सहायता की मांग
दुकानदार राजकुमार विश्वकर्मा ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और पीड़ित दुकानदार की आर्थिक सहायता की मांग की है।