ग्राम पंचायत गहबरा में वित्तीय अनियमितताओं की होगी जांच, 2 अप्रैल को टीम करेगी स्थलीय निरीक्षण

ग्रामसभा निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराई थी शिकायत

गांव लहरिया न्यूज़ / प्रतापगढ़

ग्राम पंचायत गहबरा, विकासखंड आसपुर देवसरा में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 अप्रैल 2025 को स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया है।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधोहस्ताक्षरी एवं अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड द्वितीय, प्रतापगढ़ की टीम 2 अप्रैल को ग्राम पंचायत गहबरा में विकास कार्यों की जांच करेगी। टीम द्वारा हैंडपंप रिवोर, मरम्मत कार्य, सीमेंट बेंच की स्थापना और अन्य योजनाओं में हुए वित्तीय लेन-देन की गहन पड़ताल की जाएगी।

क्या हैं आरोप?

ग्रामसभा निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम प्रधान वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने हैंडपंप मरम्मत और रिवोर के नाम पर 22,70,834 रुपये खर्च कर दिए, जबकि इतनी राशि से गांव में कई नए हैंडपंप लगाए जा सकते थे। इसके अलावा, सीमेंट बेंच लगाने के नाम पर 2,44,000 रुपये की निकासी की गई, लेकिन ग्राम सभा में कोई बेंच नहीं लगी।शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्थलीय जांच का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों में बढ़ी उम्मीद

स्थलीय निरीक्षण की घोषणा के बाद ग्राम गहबरा के ग्रामीणों में न्याय की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच सही तरीके से हुई तो विकास कार्यों में हुई गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है।अब देखना होगा कि 2 अप्रैल की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

 

Related Articles

Back to top button