राजू गुप्ता की जूता चप्पल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
फायर ब्रिगेड के देर से पहुचने से हुआ भारी नुकसान व्यापारियों में आक्रोश
अंकित पाण्डेय
पट्टी। जूता चप्पल की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया।
पट्टी नगर रायपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल 100 मीटर दूर पर राजू गुप्ता की जूता चप्पल की दुकान है सोमवार की शाम 7:00 बजे शार्ट सर्किट के कारण अचानक दुकान में आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखा हुआ जूता चप्पल जलकर खाक हो गया धुआं उठता हुआ देखकर व्यापारी दौड़े।
काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन जब सामान जलकर खाक हो गया और व्यापारियों ने आग पर काबू पा लिया तब उसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जिस पर व्यापारियों ने आक्रोश व्याप्त हो गया।