बरहुपुर: गेहूं के खेत में लगी आग, 10 बीघा फसल जलकर खाक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम बरहुपुर, थाना पट्टी क्षेत्र में मंगलवार को गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट पट्टी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था।इस अग्निकांड में करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।प्रभावित किसानों के नाम निम्नलिखित हैं:मनोज सिंह पुत्र स्व. फौजिदार सिंह,मेराज खान पुत्र खान बहादुर,प्रताप रंजन उपाध्याय पुत्र परास नाथ उपाध्याय,बृजेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व. फौजिदार सिंह,फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की है। आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।