डेईडीह धौरहरा गाँव में गन्ने के खेत में आग, फायर सर्विस ने बुझाई
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम डेई डीह धौरहरा, थाना पट्टी क्षेत्र में आज सुबह गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर फायर सर्विस पट्टी यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
खेत के मालिक अशोक कुमार मिश्रा, पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी ग्राम डेई डीह धौरहरा, ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने खेत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू:
फायर सर्विस पट्टी यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह से बुझा लिया, जिससे आग से ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई।
अशोक कुमार मिश्रा ने प्रशासन और फायर सर्विस का धन्यवाद करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। घटना से क्षेत्र के किसानों में चिंता की लहर है। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों से बिजली के तारों और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की है।