महदहा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर यूनिट ने किया काबू

हादसे में एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई।

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

थाना पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत महदहा गाँव में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही फायर सर्विस पट्टी यूनिट मौके पर पहुंची और एमएफई पंपिंग सिस्टम के माध्यम से आग पर नियंत्रण की कार्रवाई शुरू की। दमकल कर्मियों ने एक हौज रील और एक हौज पाइप के सहारे लगातार पंपिंग कर आग पर काबू पाया। साथ ही एक बोरिंग मशीन की सहायता से फायर टैंकर में पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई।आग की भीषणता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे धमाका हुआ। हादसे में एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई। झुलसी महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।दमकल कर्मियों की तत्परता और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी दुर्घटना टल गई और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

Related Articles

Back to top button