गोलीकांड अपडेट : बार एसोसिएशन का विरोध, न्यायिक कार्य ठप,अधिवक्ताओं में रोष

पट्टी तहसील में गोलीकांड के बाद सुरक्षा कड़ी, अधिवक्ताओं की हुई सघन तलाशी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

शुक्रवार को पट्टी तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब जनसुनवाई के दौरान दो अधिवक्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और एक अधिवक्ता ने गोली चला दी। इस घटना के बाद तहसील में दहशत फैल गई और अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।

शनिवार को द्वितीय शनिवार होने के कारण तहसील में अवकाश रहा, लेकिन सोमवार सुबह जब तहसील खुली तो प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। तहसील गेट पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई, और सभी अधिवक्ताओं की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

सोमवार सुबह 10 बजे तहसील खुलते ही पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ गेट पर हर अधिवक्ता की सघन तलाशी लेता नजर आया। किसी को भी बिना जांच के तहसील परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया।घटना के मद्देनजर कोतवाल आलोक कुमार स्वयं भारी पुलिस बल के साथ तहसील परिसर में डटे रहे। तहसील में माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया।

बार एसोसिएशन का विरोध, न्यायिक कार्य ठप

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा रमन मिश्र ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा,”जनसुनवाई के दौरान गोली चलाना एक निंदनीय और गंभीर घटना है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।”घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया, जिससे तहसील में कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा।

प्रशासन की सख्ती से अधिवक्ताओं में रोष

अधिवक्ताओं ने सुरक्षा जांच के नाम पर हर किसी की तलाशी लेने और भारी पुलिस बल की तैनाती पर नाराजगी जताई। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

 

Related Articles

Back to top button