पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर का हुआ समापन

गांव लहरिया न्यूज़ / प्रतापगढ़

राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा में प्राचार्य डॉ. अजय सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर का समापन आज उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और सक्रियता के साथ भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा शिविरार्थियों को विविध प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए गए, जिससे उनके नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा भाव को प्रोत्साहन मिला।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और सामुदायिक जागरूकता जैसे विषय शामिल रहे। उपस्थितजनों ने इन प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

समापन समारोह में रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ. राहुल कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार यादव, डॉ. विनोद यादव, श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव, श्री विवेक चित्रांशी, श्री वीरेंद्र बहादुर यादव, श्री बृजेश कुमार, श्री सलमान, श्री संजय सहित अनेक शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक संजीव की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने शिविरार्थियों को उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समापन अवसर पर अतिथियों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया।

 

 

Related Articles

Back to top button