अशोक ‘चक्र’ के ऊपर चप्पल पहन किया ध्वजारोहण, फोटू सोशल मीडिया पर वायरल
आदर्श नगर पंचायत पट्टी प्रतापगढ़ के चेयरमैन ने अशोक चक्र पर खड़े हो, चप्पल पहन कर किया ध्वजारोहण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आज 2 अक्तूबर को पूरे देश में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में पट्टी नगर पंचायत कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था । इसके लिए तिरंगे के ठीक नीचे अशोक चक्र भी बनाया गया था । पट्टी के चेयरमैन अशोक जायसवाल चप्पल पहन कर अशोक चक्र पर खड़े हो कर उत्साह के साथ ध्वजारोहण करते हुए नजर आए ।
पूर्व सभासद की पोस्ट बनी चर्चा का विषय
आदर्श नगर पंचायत पट्टी जिसकी तस्वीरें उन्हीं के सहयोगी पूर्व सभासद रमेश सोनी ने फेसबुक पर शेयर किया । फेसबुक पोस्ट पर फोटू पड़ते ही लोगों कि प्रतिक्रिया सामने आने लगी । गाँव लहरिया को भेजे गए संदेस में लोगों ने तरह तरह कि प्रतिक्रिया व्यक्त की। लोगों का कहना था की राष्ट्र ध्वज एवं अशोक चक्र का अपमान किया गया और तो और सहयोगियों द्वारा इसे बढ़ चढ़ कर सोशल मीडिया पर प्रस्तुत भी किया गया । एक जिम्मेदार पदासीन व्यक्ति को इस तरह की गलतियों से बचना चाहिए।