फॉलोअप : बरहूपुर गाँव के युवक का था ‘शव’ पट्टी पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
हाथ और पैर में चोट के निशान
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
थाना क्षेत्र पट्टी के कलियनापुर गाँव की झाड़ियों में मिले शव की शिनाख्त बरहुपुर गाँव के विवेक वर्मा पुत्र रामजीयावन वर्मा के रूप में हुई है.
सुबह कलियनापुर गाँव के किनारे झाड़ियों में एक लाश दिखाई दी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा होने लगी. भीड़ में से ही एक जागरूक युवक ने पुलिस को फोन किया. सूचना पर पर तत्काल पहुंची पट्टी पुलिस ने मौके पर पहुँची पुलिस ने पड़ताल प्रारम्भ कर दिया.
युवक के मोबाइल लगातार आ रहा था फोन
जानकारी के मुताबिक मृत युवक के मोबाइल पर लगातार घंटी बज रही थी. जिसपर काल बैक कर युवक के घर वालों को मामले की जानकारी दी गई और मृत युवक के बारे में पता चला.