ग्रामीण विकास के लिए पंचायतों का सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार मुक्त होना आवश्यक – चन्द्र शेखर प्राण

गाँव लहरिया न्यूज़/वाराणसी
पंचपरमेश्वर विद्यापीठ और विश्व युवक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय ग्रामीण नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए तीसरी सरकार अभियान एवं पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के संस्थापक चन्द्र शेखर प्राण ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रशिक्षकों को तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थानों और विभागों के सहयोग से ग्रामीण नेतृत्व विकास को मजबूत किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार विकास में बाधक
विश्व युवक केंद्र के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत राय ने कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या, अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी ने कहा कि पंचायतों को मिलकर कार्य करना होगा और लोगों को जागरूक बनाना होगा, तभी ग्रामीण नेतृत्व का विकास संभव होगा।
डीजी, एनआईआरडी हैदराबाद के प्रतिनिधि प्रो. डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के माध्यम से तीन माह और छह माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिनका कोई भी लाभ उठा सकता है।
गांव-शहर की बढ़ती दूरी चिंता का विषय
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री सुनील कुमार ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास की धीमी गति के कारण गाँव और शहरों के बीच की दूरी बढ़ रही है। यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले वर्षों में बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी शहरों की ओर पलायन करेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायतों में अच्छे कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, न कि ब्यूरोक्रेट्स को।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसजीटी विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति डॉ. मदन मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय खाद्य पदार्थों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर कोल्ड ड्रिंक्स आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन दूध और मट्ठा जैसी पारंपरिक स्वास्थ्यवर्धक चीजें दुर्लभ होती जा रही हैं।
प्रशिक्षण में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने की भागीदारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के प्रतिभागी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि प्रकाश गुप्ता, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेवापुरी ने दिया।प्रशिक्षण में विनोद कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार, मीडिया प्रभारी मुकुंद वल्लभ शर्मा (मेरठ), उत्तर प्रदेश संयोजक प्रमोद चौधरी, सुभाष उपाध्याय (मुजफ्फरनगर), श्रीमती मंजू शर्मा, मौ शरीफ अहमद (मुरादाबाद) और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत कई जन उपस्थित रहे।