पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नगर के मंदिरों में झाडू लगाकर प्रकट किया सेवाभाव
गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी
500 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान को लेकर जहाँ लोगो में एक अलग उत्साह देखने को नजर आ रहा वही सम्पूर्ण भारत राममय हो गया है, प्राण प्रतिष्ठा को अब महज 4 दिन शेष है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों महाराष्ट्र नासिक के प्रसिद्द कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर जनता को एक सन्देश दिया था कि आगामी 22 तारीख को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी अपने आस के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए.मोदी की इस अपील के बाद तमाम प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियो ने भी इस स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुछ ऐसा ही नजारा आज नगर पंचायत पट्टी में भी दिखाई पड़ा, गुरुवार सुबह सूबे के दिग्गज भाजपा नेता व् पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप “मोती ” सिंह ने पट्टी पॉवर हाउस स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया और नगर के विभिन्न मंदिरों में यह सफाई अभियान चलाया.सफाई अभियान में भाजयुमो जिला मंत्री अर्पित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह,चेयरमैन पट्टी अशोक जायसवाल, थाना प्रभारी पट्टी अर्जुन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला कार्य योजना समिति अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह सहित तमाम जन उपस्थित रहे . देखे वीडिओ न्यूज़..