पट्टी का मेला 24, 25, 26 नवंबर को, उद्घाटन करने आएंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

114 वर्षों से आयोजित होने वाला पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला इस वर्ष 24, 25, 26 नवंबर को आयोजित होगा। ऐतिहासिक दशहरा मेला के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर सहयोग मांगा।

मंगलवार को कमेटी के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रबंधक सुरेश जायसवाल, महामंत्री अशोक श्रीवास्तव सह प्रबंधक रामचरित्र वर्मा, अमित जायसवाल सहित अन्य लोग मंगलवार को पूर्व मंत्री मोती सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेला का आमंत्रण पत्र सौंपते हुए उनसे मेला के उद्घाटन व भरत मिलाप के अवसर पर मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया। इसी के साथ ही समिति के लोगों ने मेला के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सहयोग मांगते हुए मेला के दौरान 20 दिनों तक 24 घंटे नियमित विद्युत आपूर्ति का आदेश शासन से करवाने की मांग करते हुए मेला गेट से बाईपास तक जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे को पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक करवाने के साथ ही नगर की मुख्य सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करवाने सहित अन्य सहयोग की मांग की। पूर्व मंत्री ने कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया कि वह पूर्व की भांति मेला आयोजन के लेकर सहयोग करते रहेंगे। जल्द ही कमेटी द्वारा की गई मांग को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर कार्य पूरा कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button