पट्टी तहसील में हुए गोलीकांड पर पूर्व मंत्री ने प्रकट किया रोष, आरोपी कोई भी हो बचेगा नहीं
होगी कठोर कार्यवाही मोदी-योगी सरकार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के पूर्व विधायक एवं सूबे के कद्दावर नेता राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पट्टी तहसील परिसर के एसडीम चैंबर में हुई गोलीकांड पर रोष व्यक्त किया है । उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि अधिवक्ता समाज में न्याय के रक्षक हैं यदि उन्हीं की सुरक्षा नहीं हो सकती तो प्रशासन दूसरे की सुरक्षा कैसे करेगा ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है । सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । यह घटना पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है ।
बार काउंसिल से अपील:फर्जी अधिवक्ताओं की हो जांच
कैबिनेट मंत्री ने बातचीत में बार काउंसिल के अध्यक्ष से अपील की कि ऐसे लोग जो बिना रजिस्ट्रेशन के तहसील में वकालत कर रहे हैं उनको चिन्हित किया जाए तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । ऐसे लोग तहसील का माहौल खराब करते हैं ।