27 दिसंबर को पांच हजार जरूरतमंदों को वितरित होगा निःशुल्क कंबल, डायरी का हुआ विमोचन 

पिता की स्मृति में प्रतिवर्ष होता है आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

नगर स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर बुधवार की दोपहर 1 बजे स्वर्गीय पंडित राजनारायण पाण्डेय चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट की डायरी का विमोचन क्षेत्राधिकारी व कोतवाल की मौजूदगी में किया गया।बता दें विगत कई वर्ष से 27 दिसंबर को तहसील क्षेत्र के पूरेबाबू गांव में पिता की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में करीब पांच हजार जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल का वितरण किया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजन से पूर्व गांव-गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को चिन्हित कर संस्था के कूपन को प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति संस्था की डायरी का विमोचन क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व कोतवाल आलोक कुमार द्वारा बुधवार दोपहर एक बजे क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर किया गया। इस दौरान ट्रस्टी रविंद्र कुमार पाण्डेय, एडवोकेट वरुण कुमार पाण्डेय उर्फ बंटी सचिव (संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन पट्टी), विकास पाण्डेय, विक्की पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, देवदास यादव, अंगद पाण्डेय, राकेश तिवारी, प्रदीप कुमार पाठक समेत ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button