राशि नेत्र केंद्र की ओपनिंग पर आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर
राशि पैथोलॉजी का सहयोगी प्रतिष्ठान है नेत्र केंद्र
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया
पट्टी। बृहस्पतिवार को पट्टी नगर स्थित रायपुर रोड ईदगाह के सामने राशि पैथोलॉजी के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां तहसील क्षेत्र के सैकड़ों नेत्र पीड़ित नागरिकों ने नेत्र चिकित्सक डॉ यश मिश्रा मेडिकल कॉलेज जौनपुर से अपनी परेशानियों का निशुल्क परामर्श भी प्राप्त किए। इस अवसर पर पैथोलॉजी के संचालक अर्जुन यादव ने बताया क्षेत्रीय लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याओं को समाप्त करने का छोटा सा प्रयास किया जा रहा है आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा।