अगले बरस फिर जल्दी आना “गणपति बप्पा”,आज होगा विसर्जन
गणपति पूजा में क्यूँ नहीं शामिल हुए चेयरमैन 'अशोक जायसवाल'

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर स्थगित होने वाला है. आज देश में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है. इस तिथि पर गणेश विसर्जन किया जाता है.पट्टी के पंडालों में स्थापित गणपति बप्पा की दस दिनों तक लगातार चली पूजा अर्चना के बाद आज विसर्जन किया जाना है. विसर्जन से पूर्व देर शाम भक्तों ने हवन पूजन किया.पंडाल के आयोजक भारत लाल जायसवाल ने बताया कि आज भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है.विसर्जन शाम को 6:00 बजे होगा. बप्पा को नगर भ्रमण कराया जायेगा उसके बाद विसर्जन किया जायेगा.इस अवसर पर रामबाबू जायसवाल, शिव सोनी, राहुल गुप्ता, बृजेन्द्र मोदनवाल, सूरज प्रजापति वह अन्य लोग मौजूद रहे.
ख़ुशी के साथ 19 सितंबर 2023 को शुरु हुआ 10 दिवसीय गणेशोत्सव आज गणेश विसर्जन के साथ समाप्त हो जाएगा, जिसे अनंत चतुर्दशी भी कहा जाता है भक्तगण अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को नम आंखों से इस वादे के साथ विदा करते हैं कि वह अगले साल फिर आएंगे.
गणपति पूजा में क्यूँ नहीं शामिल हुए चेयरमैन

21 दिनों तक नगर में रुद्राभिषेक करने वाले चेयरमैन अशोक जायसवाल के गणपति उत्सव से दूर रहने पर तरह तरह के सवाल उठ रहे है. इस बात की जब पड़ताल कि तो स्पष्ट हुआ कि स्वस्थ्य कारणों से चेयरमैन किसी सार्वजानिक कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पा रहे हैं. लेकिन अपनी जगह ज्येष्ठ पुत्र अनुज जायसवाल को प्रतिनधि के रूप में भेज रहे हैं.ढखवा मोड़ स्थित पंडाल में अनुज जायसवाल ने आरती किया इस दौरान उनके साथ पूर्व सभासद रमेश सोनी,सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी, राजा बाबू ,मनोज कुमार खंडेलवाल मामा उपस्थित रहे.
पट्टी में इन जगहो पर विराजे थे गजानन ..देखें पूर्व में प्रकाशित खबर
प्रथम पूज्य गजानन की पूजा को जुट रहे पट्टी के लोग,अशोकपुर चरैया में भी मनाया जा रहा है गणेश उत्सव