प्रतापगढ़ में होगा कैम्पस इण्टरव्यू,शामिल होकर प्राप्त करें रोजगार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18 मई को होगा कैम्पस इण्टरव्यू का आयोजन
प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने अवगत कराया है कि सुब्रोस लिमिटेड कम्पनी नोएडा उत्तर प्रदेश में शिशिक्षु योजना के अन्तर्गत व्यवसाय फिटर, मशीनिष्ठ, इलेक्ट्रीशियन हेतु व्यवसायों के आई0टी0आई0 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है। कैम्पस इण्टरव्यू का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के परिसर में दिनांक 18 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ होगा। कम्पनी में व्यवसाय के प्रशिक्षित युवा/युवतियॉ (उम्र सीमा 18-25 वर्ष) भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी 10 हजार प्रतिमाह सभी भत्तों सहित भुगतान करेगी। सुयोग्य अभ्यार्थियों को कम्पनी अपने पे रोल में सम्मिलित करेगी। साथ ही साथ अनुवृत्ति की दर पर (लंच/डिनर+टी स्नेक्स) 1235 रूपये प्रतिमाह पर खाना नाश्ता आदि देगी। 26 दिन की उपस्थिति पर 600 रूपये उपस्थिति भत्ता व प्रतिमाह 01 अवकाश पर 400 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। इस कैम्पस इण्टरव्यू में आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवा/युवतियॉ सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कैम्पस प्रभारी/संस्थान के प्रशिक्षण प्रखण्ड उर्मिला पाल से सम्पर्क करें।