धौरहरा गाँव में जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत

गाँव लहरिया न्यूज/आसपुर देवसरा

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा धौरहरा में किसी जहरीले जंतु के काटने से युवती कि मृत्यु हो गई. जानकारी के मुताबिक गाँव के राजेंद्र गौतम की 19 वर्षीय पुत्री मुस्कान आज सुबह लगभग 6 बजे जब शौच को गई थी तभी एक जहरीले जंतु ने उसे काट लिया लिया, बेसुध हो रही जैसे तैसे युवती अपने घर पहुंचकर आपबीती बता ही रही थी कि युवती कि स्थिति गंभीर हो गई. परिजन आनन फानन में युवती को ढकवा के एक स्थानीय चिकित्सालय में ले गए जहाँ चिकित्साको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button