दिव्यांग बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, ‘प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय’ में निःशुल्क प्रवेश शुरू

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
दिव्यांग (शारीरिक रूप से अक्षम, अस्थि बाधित) बच्चों के लिए शिक्षा का सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय, बढ़नी, मोहनगंज, प्रतापगढ़ ने शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।इस विद्यालय में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के दिव्यांग छात्र बिना किसी शुल्क के शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म, चिकित्सा सुविधा, भोजन, आरो जल, वाई-फाई, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, खेलकूद सुविधाएं, हरा-भरा परिसर एवं हॉस्टल जैसी सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
विद्यालय के प्रभारी श्रीनारायण यादव ने अपील की है कि समाज के हर नागरिक को इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए, ताकि दिव्यांग बच्चों को बेहतर भविष्य मिल सके।
सम्पर्क सूत्र:
📞 8787078953, 9919634449