अच्छी पहल : पूरे बोध राम के सुमित और गौरमाफी के इं दुर्गेश त्रिपाठी ठंड से ठिठुरते लोगों का सहारा बनें

गाँव लहरिया न्यूज/ सुमित पाण्डेय 

पट्टी के तहसील पूरे बोध राम गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुमित पांडेय और लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत इं. दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष पर कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। सातवे दिन टीम प्रयागराज माघ मेला व स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज क्षेत्र में रही। टीम के लोगों ने अपेक्षित लोगों के बीच यथा असहाय- दीन-हीन लोगों को कम्बल का वितरण किया ।

इस अवसर पर कम्बल वितरण के सह-संयोजक समीक्षा अधिकारी श्याम त्रिपाठी देवर्षि त्रिपाठी(ARO),सुमित पांडेय,आशीष मिश्रा,नीरज पाण्डेय,अंकुर पाण्डेय,निर्मल पाण्डेय डॉ विमल पाण्डेय,मयंक,देवेंद्र के द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। संयोजक इं. दुर्गेश ने उन सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है व उन्हें साधुवाद दिया है, जिन्होंने इस नेक कार्य में हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया है । सहसंयोजक श्याम त्रिपाठी ने यह बताया कि यह कम्बल वितरण कार्यक्रम कैम्प लगाकर नहीं किया जाता है, बल्कि टीम के सदस्य रात में सड़क पर निकल कर उन्हें कम्बल देते हैं या ढकते हैं । यह कार्यक्रम 1 जनवरी से चलती आ रही और 17 जनवरी तक लगातार चलेगा । इस बार 700 कम्बल वितरण का लक्ष्य है ।

Related Articles

Back to top button