अच्छी ख़बर : SDM पट्टी तनवीर अहमद की सूझबूझ से सुलझा वर्षों का विवाद, बन गया रास्ता
गाँव लहरिया न्यूज़/बीरापुर
बीरापुरखुर्द गाँव में दो पक्षो में वर्ष 2018 से रास्ते को लेकर विवाद था। जिसपर उपजिलाधिकारी पट्टी ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए धारा 133 के तहत रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित किया।
आपसी सुलह से बनवाया रास्ता
बीरापुर खुर्द गाँव के मेवालाल विश्वकर्मा और रामअवध सिंह के बीच रास्ते को लेकर विवाद था। जिसका मुकदमा उपजिलाधिकारी के यहाँ लबित था। अपनी न्यायिक कार्यशैली के लिए मशहूर उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद में लंबित वाद पर फैसला सुनाते हुए मौके पर जाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किये जानें का निर्देश दिया जिसपर अमल करते हुए इंचार्ज तहसीलदार पवन सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराया। ग्राम प्रधान हरिकेश चौरसिया की तत्परता पर आज रास्ते का विवाद खत्म हो गया। दोनों पक्षो ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया।