राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का भव्य समापन

प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में शिविरार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिल कुमार यादव, (असिस्टेंट प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास, पी. जी. कॉलेज पट्टी, प्रतापगढ़) उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि निरंतर प्रयासरत रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद यादव ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहभर चले शिविर में विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, तथा जनसेवा से संबंधित कई गतिविधियों में भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह यादव ने अपने समापन संबोधन में मुख्य अतिथि, शिविरार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से मिली सीख को जीवन में अपनाने और समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

गाँव लहरिया न्यूज़ को जानकारी देते हुए जन सूचना अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

 

 

Related Articles

Back to top button