हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ ग्यारह दिवसीय श्री राम कथा का भव्य समापन
श्रीराम कथा के अंतिम दिवस पर लगभग 10 हजार से अधिक रामभक्त महाप्रसाद ग्रहण किए
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
पट्टी क्षेत्र के पूरेवंशीधर में चल रहा 11 दिवसीय श्रीराम कथा का बुधवार को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ, बताते चले इस श्रीराम कथा के अंतिम दिवस पर क्षेत्र के लगभग हजारों कि संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया.
कथा व्यास श्री श्री 108 करुणेशानंद महराज ने सात दिन तक चली कथा में श्रीराम की महिमा बताई, उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने के साथ साथ कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है, व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है, दुर्गुणों की बजाय सदगुणों के द्वार खुलते हैं, यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं, नगर से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहूति डाली, पूजन के बाद दोपहर को भंडारे में प्रसाद बांटा गया. इस दौरान आयोजन समिति के श्री नर्मदा प्रसाद पांडे श्री कृष्ण नारायण पांडे श्री विजय शंकर पांडे कोटेदार, जयप्रकाश पांडेय, रमेश पांडेय, विनय दादा, जितेंद्र पांडेय, अजय पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अमित पांडेय, स्वतंत्र पांडेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील संयोजक पट्टी, कृष्णा, नितिन, राज, राधेश्याम पांडेय, विक्की, मनोज, टिंकू, फूलचंद पांडेय, ललित पांडेय, अंश, निहाल, आशुतोष सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण मौजूद रहे.