रायपुर रोड पट्टी में इदरीशी परिवार की ओर से जुमा पर होगा भव्य इफ्तार का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
जुमा के मुबारक मौके पर रायपुर रोड पट्टी स्थित ईदगाह में इदरीशी परिवार की तरफ से भव्य इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए सलीम, मोहम्मद अख्तर, अब्दुल अली और अशरफ ने बताया कि रोजेदारों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
आयोजन को लेकर ईदगाह परिसर में साफ-सफाई का काम तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि इफ्तार के दौरान रोज़ेदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इदरीशी परिवार के सदस्यों ने सभी स्थानीय लोगों से इस आयोजन में शिरकत कर इफ्तार की रौनक बढ़ाने की अपील की है।