श्रीराम जन्मोत्सव पर प्रतापगढ़ में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं सभा का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

आज श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् प्रतापगढ़ नगर द्वारा एक भव्य सभा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र मिश्र ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एक गरिमामयी सभा के साथ हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद् काशी प्रान्त के संगठन मंत्री श्रीमान नितिन जी ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए श्रीराम के जीवन आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेकर समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दें।सभा की अध्यक्षता शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अरविंद खत्री जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “श्रीराम केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रतीक हैं। हमें उनके जीवन से मर्यादा, कर्तव्य और सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।”इस अवसर पर जिला मंत्री मनीष कुमार एवं जिला सहमंत्री अंबिकेश की भी उपस्थिति रही।

नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सभा के पश्चात नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में झांकियाँ, ढोल-नगाड़े और भगवा पताकाओं के साथ ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरा नगर राममय हो उठा।यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक आस्था और प्रेरणा का स्रोत बना और रामभक्तों ने उत्साह एवं श्रद्धा से इसमें भाग लिया।

Related Articles

Back to top button