महाकुंभ श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हनुमान भक्त

श्रद्धालुओं की सेवा करना सौभाग्य – रोशनलाल उमरवैश्य

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

महाकुंभ प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा में हनुमान मंदिर, चिलबिला के भक्त दिन-रात समर्पित हैं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, भोजन और स्नान की विशेष व्यवस्था की है।

श्रद्धालुओं की सेवा करना सौभाग्य – रोशनलाल उमरवैश्य

मंदिर समिति के व्यवस्थापक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा,”हनुमान जी महाराज की कृपा से संगम स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। यह एक पवित्र कार्य है, जिसमें हम तन-मन से समर्पित हैं।”

हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु ले रहे सेवा का लाभ

हनुमान मंदिर, चिलबिला में नेपाल, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों से आए श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर भजन-कीर्तन और प्रसाद ग्रहण कर संगम जा रहे हैं।बीती रात कानपुर देहात से साइकिल यात्रा पर निकले श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के बाद यहां पहुंचे। उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार और धार्मिक स्थलों के महत्व को बनाए रखने की अपील की। विश्राम के बाद वे संगम स्नान के लिए रवाना हुए और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए प्रयाण किया।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए हनुमान भक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रहे हैं।

माघी पूर्णिमा पर विशेष सेवा

माघी पूर्णिमा पर विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण की योजना बनाई गई है। सेवा कार्य में किशन लाल, श्याम, अश्वनी, संजू, कपिल देव, सुरेश अग्रवाल, सत्य प्रकाश केडिया, रामगोपाल, आशीष कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, पंकज यादव, श्याम बाबू, सूरज उमरवैश्य, पप्पू, शनि महाराज, सोनू महाराज, आशीष लाइट, सुरेश माली, अशोक कुमार, विजय बाबू, अमन गुप्ता, राकेश कुमार, हरिनाम सिंह, सचिन, विजय आदि हनुमान भक्त तन-मन से जुटे हुए हैं।

श्रद्धालुओं ने जताया आभार

श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य को सनातन धर्म और मानवता की सच्ची सेवा बताया और हनुमान मंदिर समिति व भक्तों के प्रयासों की सराहना की।

 

 

Related Articles

Back to top button