फ्री स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे
बेनी प्रसाद सिंह सोमवंशी महाविद्यालय, भरोखन में वितरित हुआ स्मार्टफोन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
तहसील के बेनी प्रसाद सिंह सोमवंशी महाविद्यालय भरोखन में आज सरकार की महत्वकानकांक्षी योजना के तहत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रिंसिपल विजय अग्रवाल,अध्यक्ष लाल जी सिंह,प्रबंधक दया भान सिंह समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. स्मार्टफोन का वितरण देवसरा ब्लाक प्रमुख कमलाकांत यादव की उपस्थिति में किया गया.