जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के प्रयास से मिली सहायता

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के निर्देशन एवं अपर जिला जज सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन एवं उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद के नेतृत्व एवं तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह सचिव तहसील विधिक सेवा समिति के संयोजन में लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी पर संचालक राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत शासन की कल्याणकारी योजनाओं की वंचित वर्ग को उपलब्धता के क्रम में श्रीमती बिंदु देवी ग्राम कोठियार, तहसील पट्टी ,जनपद प्रतापगढ़ को पति की मृत्यु के उपरांत दो नाबालिक बच्चों के संदर्भ में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से प्रतिमाह ढाई हजार रुपए की दर से दो नाबालिक बच्चों का 6 माह पूर्ण होने पर₹30000 की धनराशि प्राप्त हुई। बिंदु वर्मा के पति की बीमारी से 2022 में मृत्यु हो गई थी, उन्होंने लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी पर संपर्क किया ।

संचालक लीगल एड क्लीनिक राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा इनका आवेदन कराया गया एवं अपर जिला जज के कुशल मार्गदर्शन में इनका आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराया गया था।वह लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी पर आकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की। जहां उन्हें पति की मृत्यु के उपरांत कोई भी सहारा नहीं था वही सहायता राशि मिल जाने से बच्चों के शिक्षा ,पालन पोषण एवं उनके विकास में मदद मिलेगी। बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत उनके बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक प्रति बच्चे ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की दर से सहायता प्राप्त होती रहेगी।

Related Articles

Back to top button