हिंदुओं के प्रति बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के विरोध में संयुक्त राष्ट्र संघ तक संदेश पहुँचाएगी हिन्दू रक्षा समिति
बांग्लादेश में हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति ने भरी हुंकार, निकाली रैली,सौंपा ज्ञापन
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी, हिंदुओं के विरुद्ध निरंतर हो रहे अत्याचार अनाचार के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी आह्वान के अंतर्गत गुरुवार को नगर के तुलसी सदन से हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में हिंदू रक्षा समिति प्रतापगढ़ सहित अनेकों संत महात्माओ,मातृशक्तियों सहित सामाजिक संगठनों ने हिन्दू हुंकार रैली निकाली। उक्त रैली तुलसी सदन हादीहाल से भारत माता का पूजन-अर्चन व आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भारी संख्या में निकल कर बाबागंज, चौंक, श्रीराम तिराहे व राजापाल टंकी होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची,जहां पर डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व तुलसी सदन पर संत महात्माओ की मौजूदगी में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अत्याचार बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहा है, उसके लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने हिंदू रक्षा समिति से आह्वान किया कि संयुक्त राष्ट्र संघ को और पूरे देश से संयुक्त राष्ट्र संघ को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सूचित करके बड़ी कार्रवाई का आह्वान किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि
बांग्लादेश जिसको भारत के सहयोग से एक नए राष्ट्र के रूप में पहचान मिली थी। आज वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ जो व्यवहार कर रहा है वह अत्यंत निंदनीय व अनुचित है। हम सभी लोग व पूरे विश्व के सनातनी बांग्लादेश के हिंदू बंधुओं के साथ खड़े हैं। हम सभी लोग अंतर्राष्ट्रीय मंच तक अपनी बात को पहुंचा कर बांग्लादेश में हिंदुओं के विरोध हो रही हिंसा को रोकने के लिए आह्वान करेंगे।
वक्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि विश्व के मानवाधिकारवादी बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर मौन साधे हुए हैं। आयोजित सभा का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सुधांशु मिश्र ने किया। इस मौके पर हिंदू रक्षा समिति के संयोजक पूज्य संत मनोज ब्रम्हचारी,सह संयोजक प्रिन्स बरनवाल,अनुराग मिश्र, रविसेन, नागेंद्र,विहिप के विभाग विभाग उपाध्यक्ष रविकांत,सह संयोजक बृजलाल, मनोज सिंह,रमेश पटेल,सह संयोजक शिवेश, विवेकानंद,जिला सह संयोजक शुभम,जिला प्रचारक प्रवीण, विभाग प्रचारक प्रवेश, विभाग कार्यवाह हरीश,जिला कार्यवाह हेमंत,विभाग संघचालक रमेश, विनोद सिंह ,प्रभा शंकर,भाजपा नेता शिव शंकर, भाजपा के अवधेश,जिला संघचालक चिंतामणि,विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अनिल, मान सिंह,रामेंद्र श्रीवास्तव, प्रिया, रुचि, कामिनी,पिंकी दयाल, पूनम, भाजपा नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी, अजीत,भारत लाल,गिरिजा शंकर,केसरी सिंह,नवीन बजरंगी, रजनीश,जय प्रकाश, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, भाजपा नेता आशुतोष त्रिपाठी, अवनीश,परमानंद, राघवेंद्र सिंह,विक्रम,दिनेश, सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।