राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा होली मिलन समारोह एवं परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी बैठक संपन्न
30 अप्रैल को धूम धाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में होली मिलन समारोह एवं आगामी 30 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित विप्रजनों ने पारंपरिक रूप से एक-दूसरे को अबीर-गुलाल का तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर होली की शुभकामनाएं दीं।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि होली पर्व सामाजिक समरसता को बनाए रखने के साथ-साथ आपसी भेदभाव मिटाकर सौहार्द का संदेश देता है। समाज के आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक सुदृढ़ीकरण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला एडवोकेट ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शहीद उद्यान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जनपद की सभी तहसीलों से भगवान परशुराम के भक्त शामिल होंगे। संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को राष्ट्रीय परशुराम सेना का संरक्षक नियुक्त किया गया, वहीं जिला प्रभारी के पद पर पुनीत कुमार दुबे एवं सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर राजेश कुमार शुक्ला को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने की, जबकि प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एडवोकेट ने कुशल संचालन किया। इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता डॉ. काशीनारायण मिश्र, महामंत्री जुबाए विवेक त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री संतोष मिश्रा, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, एडवोकेट अनूप त्रिपाठी, मनीष दुबे, शैलेश मिश्र, डॉ. गौरव त्रिपाठी, आदर्श पांडेय, राजेश दुबे, शिवा पांडेय, एडवोकेट अंकित दुबे, विपिन ओझा, राजीव मिश्र, दीपक दुबे, अच्युतानंद पांडेय, एडवोकेट कार्तिकेय मिश्र, हरीश शुक्ल, एडवोकेट आचार्य आलोक ऋषिवंश, कमलेश पांडेय, पवन मिश्र, पार्थ द्विवेदी, संजय तिवारी, आशीष तिवारी, अभिषेक दुबे, अंकुर पांडेय, आशीष शुक्ल, विपुल मिश्र, प्रशांत पांडेय, परमानंद मिश्र, आदित्य मिश्र सहित सैकड़ों विप्रजन उपस्थित रहे।बैठक के दौरान समाज को मजबूत बनाने के लिए संगठित प्रयासों पर जोर दिया गया एवं भगवान परशुराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।