पट्टी बाईपास पर हुआ सम्मान समारोह,कुँवर प्रशान्त सिंह, पवन कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी बाईपास स्थित एक समारोह में एडवोकेट सुरेश सुमन गौतम द्वारा कुँवर प्रशान्त सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि राना सिंह के बड़े भाई पवन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों के लिए सरबत वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।कार्यक्रम में ग्राम बीबीपुर बारडीह से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अंकित सिंह, रामकुमार गौतम, बाबू लाल गौतम, रमेश गौतम, गुरुदेव गौड़ तथा सौरभ शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।समारोह के दौरान वक्ताओं ने पवन कुमार सिंह के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया तथा आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।