वार्ड नंबर 1 में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
सभासद शाहीन बानो व प्रतिनिधि मोहम्मद कैफ ने किया अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर नगर पंचायत पट्टी के वार्ड नंबर 1 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड की सभासद श शाहीन बानो एवं उनके प्रतिनिधि मोहम्मद कैफ द्वारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर पंचायत पट्टी के पूर्व सफाई नायक बिस्मिल्लाह खान ने किया। समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें संतलाल, रामचंद्र मास्टर साहब, सत्य प्रकाश (कैशियर, केनरा बैंक), अर्जुन कुमार, प्यारेलाल, नंदलाल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सम्मान और समरसता का संदेश फैलाना तथा बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।