होशियारपुर ग्रामसभा: प्रधान ने पैसा लेकर अपात्रों को दी थी कालोनी, अब होगी वसूली

गाँव लहरिया की खबर का हुआ असर शासन ने भेज दी वसूली की चिट्ठी

तहसील के होशियारपुर ग्रामसभा में पैसा लेकर कालोनी देने का मामला संज्ञान में आया था. गाँव लहरिया न्यूज ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था खबर का असर हुआ और प्रधान की चोरी पकड़ी गयी ग्रामसभा में दी गयी फर्जी कालोनियों में से फिलहाल 4 अपात्र लोगों से रिकवरी का आदेश हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जाँच जारी है अभी बड़ी संख्या में अपात्र हैं जिनसे वसूली की जाएगी.

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

बीते 10 अप्रैल को बेलखनाथ धाम के होशियारपुर ग्रामसभा में प्रधान की कारगुजारियों को उजागर करते हुए एक खबर चलायी गयी थी. गाँव के ही अनुज कुमार शुक्ल ने गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान बताया था कि गाँव के प्रधान ने कालोनी में बड़ा खेल किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गांव के गरीब पात्र लाभार्थियों को आवासीय योजना में अपात्र कर दिया. जो अपात्र थे जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं उनसे मोटी रकम ऐंठ कर पात्र बना के आवास मुहैया करा दिया। जाँच में आरोप सही पाए गए। गाँव लहरिया पर दिखाए गए खबर का असर हुआ नतीजतन अब अपात्रों से वसूली होगी।

विशेष अपील ; यदि आपके गाँव में भी इस तरह का कोई खेल हो रहा हो पात्रों को आवास देने के बजाये प्रधान अपात्रों को पैसा लेकर आवास दे रहे हों तो हमें सूचित करें.

गाँव लहरिया ने अपात्रों को आवास दिए जाने का मुद्दा गंभीरता से उठाया था 

होशियारपुर ग्राम सभा में गरीबों के हक़ पर डाका, आरोप है प्रधान ने मोटी रकम लेकर अपात्रों को दे दिया आवास: जांच को पहुँचे BDO https://www.gaonlahariya.com/there-is-an-allegation-of-robbery-on-the-rights-of-the-poor-in-the-hoshiarpur-gram-sabha-the-head-took-a-huge-amount-and-gave-it-to-the-ineligible/3983/

Related Articles

Back to top button