शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन उमड़ी श्रोताओं की भारी भीड़

कथा सुनने पहुँचे पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

नगर पंचायत पट्टी मे चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के चौथे दिन रविवार को भारी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । कथा सुनने उत्तर प्रदेश सरकार मे पूर्व मे मंत्री रहे राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह भी शामिल हुए।

व्यास पीठ पर विराजमान अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक

श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य ओम प्रपन्नाचार्य महाराज ने शिव महापुराण कथा से आए कथा रसिको को अपने कथा से भाव विभोर कर दिया । उन्होंने भगवान शिव के नीलकंठ का वर्णन करते हुए बताया कि सनातन को बदनाम करने की बड़ी साजिश चल रही है, जो शिव जी को नशेड़ी बनाते फिर रहे है, उन्हें बता दे कि शंकर जी ने महज एक बार विष पिया है वो भी लोक कल्याण के लिए। उन्होंने कहा जो सत्य सनातन धर्म रावण के हुंकार से न झुका, कंस के अत्याचार से न झुका, औरंगजेब के तलवार से न झुका, वह आजकल के व्यवहार से कैसे झुक सकता है । भक्तो के बीच पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी आनंद और भक्ति में डूबे दिखाई दिए। कथा आरती सम्पन्न होने के बाद उन्होंने कहा धन्य है पट्टीवासी जो इस तरह का आयोजन करते रहते है, उन्होंने कहा कथा का अमृत बूंद ग्रहण करना मेरे लिए सौभाग्य है, कथा उमड़ी मे उमड़ी भीड़ भक्तिमय माहौल को बयां कर रही थी ।

इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल, थाना प्रभारी पट्टी आलोक कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष पट्टी रामजी उमर वैश्य, जिला योजना समिति रामचरित्र वर्मा, भाजपा नेता राजू सिंह, अध्यापक राजेश दूबे, प्रिंस बरनवाल,सभासद आलोक सोनी, सभासद रमेश सोनी, सभासद सजीवन सोनी, अमित सिंह, राजेश सिंह, अधिवक्ता विपिन सिंह, संजय पाल, योगेश पांडे सहित भारी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button