सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो कटेगा चालान, भरत मिलाप को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
कोतवाल ने भरत मिलाप पर मेला दर्शनाथियों से की अपील
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेले के दौरान जुट रही भीड़ को नियंत्रित करने और नगर में बड़े वाहनों कि की इंट्री से लगने वाले जाम कि की समस्या को लेकर गाँव लहरिया न्यूज़ ने प्रमुखता से आवाज उठाई थी जिसका संज्ञान लेते हुए भरत मिलाप के दिन पट्टी के मेले में तथा नगर में किसी प्रकार की लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए पट्टी कोतवाल आलोक कुमार सिंह ने लोगों से अपने चार पहिया वाहन पट्टी नगर में प्रवेश न करने के लिए हिदायत दिया है। वही दो पहिया वाहन को सड़क के किनारे न खड़ी करने की अपील करते हुए लोगों से शांति सुरक्षा कायम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर वाहनों को खड़ा करने में कोई लापरवाही दिखाई गई और सड़क के किनारे वाहन खड़े पाए गए तो वाहन का चालान काट दिया जाएगा।