गुंडागीरी : पुलिस को बताया तो खैर नहीं, फिर मरूंगा और लगवा दूंगा एससी-एसटी
नेवता खाकर लौट रहे किशोर पर सरिया-डंडों से हमला, पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी क्षेत्र के शुभवा गाँव में नेवता खाने गए बीबीपुर गाँव निवासी अनुज पाण्डेय पर डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, अनुज की गाँव के ही भूपेंद्र यादव, सूरज गौतम और पन्नेलाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने एकजुट होकर किशोर पर बर्बर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची, जिससे हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित किशोर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद FIR दर्ज नहीं की गई और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो एससी-एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस के रवैये से पीड़ित और उसके परिवार वाले बेहद परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
पीड़ित ने की प्रशासन से न्याय की माँग
पीड़ित ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग की है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उसे न्याय मिल सके। गाँव के लोग भी इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं।