आज रायपुर रोड स्थित ईदगाह में अंजुमन राइन कमेटी द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
माहे रमजान के पाक महीने में आज देर शाम रायपुर रोड स्थित ईदगाह में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अंजुमन राइन कमेटी पट्टी के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों के शामिल होने की संभावना है।
गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात करते हुए अंजुमन राइन कमेटी के प्रतिनिधि यासीन राइन ने बताया कि इस इफ्तार समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, धार्मिक विद्वानों और समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना है।आयोजन में खजूर, फल, शरबत और पारंपरिक व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई है। इफ्तार के बाद सामूहिक नमाज अदा की जाएगी और देश-प्रदेश में शांति, समृद्धि और एकता की दुआ मांगी जाएगी।कमेटी ने सभी रोजेदारों और क्षेत्रवासियों से इस सामूहिक इफ्तार में शामिल होने की अपील की है।