खबर का असर: कोटेदार की जांच को पहुँची खाद्यान्न विभाग की टीम
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर गांव के कोटेदार के खिलाफ कार्डधारकों ने की थी शिकायत
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर गांव के कोटेदार द्वारा गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले सरकारी राशन वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता किए जाने पर ग्रामीणों ने कोटेदार नजमा बेगम पत्नी खुर्शीद के विरुद्ध जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिक़ायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगायाथा कि समय से राशनकार्ड कार्ड धारकों को राशन न वितरण करना, अक्टूबर माह का अंगूठा फिगर लगवाकर राशन न वितरण करना, प्रति कार्ड धारकों के राशन कार्ड में एक,दो यूनिट राशन कटौती करने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे. जिसको गाँव लहरिया ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.
शिकायत पर जांच करने पहुंची खाद्यान्न विभाग की टीम
मीडिया में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के लिए सुबह सप्लाई इंस्पेक्टर पहुंचे और ग्रामीणों का बयान दराज कराया इस दौरान कोटेदार के खिलाफ शिकायत करने वालों की भारी भीड़ दिखी. गांव के प्रधान समेत संख्या में जांच के दौरान बड़ी संख्काया में कार्डधारक मौजूद रहें . जानकारों के मुताबिक जांच पड़ताल में कोटेदार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हो सकती है.
गाँव लहरिया ने मामले को प्रमुखता से उठाया था ..देखें ख़बर