वार्ड नंबर 9 में दिखा ख़बर का दिखा असर
नगर पंचायत पट्टी के वार्ड नंबर 9 में जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मानक विहीन निर्माण कार्य कराए जाने से आक्रोशित नगरवासियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा था।सभासद भी गुणवत्ता विहीन कार्य का विरोध कर रहे थे सांसद प्रतिनिधि आचार्य विष्णू दत्त तिवारी की अगुवाई में लोगों के प्रदर्शन की ख़बर को गाँव लहरिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.. ख़बर का संज्ञान लेते हुए मौके पर अधिकारी पहुँचे और ठेकेदार को मानक के अनुरूप कार्य कराये जानें निर्देश दिया जिसके बाद तत्काल मानक के अनुरूप कार्य कराया जानें लगा। देखें वीडिओ रिपोर्ट…
आप भी उठायें भ्रस्टाचार के विरुद्ध आवाज़, गाँव लहरिया देगी आपका साथ
गाँव लहरिया न्यूज चैनल आपके सहयोग से आप सभी के हितों को ध्यान में रख कर ही संचालित हो रही है इसलिए यदि आपके आस पास भी कोई भरस्टाचार हो रहा हो तो आप भी इसकी जानकारी गाँव लहरिया को दे सकते हैँ…..