प्रतापगढ़ में भी सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में सड़क पर उतरे जैन समाज के लोग
झारखंड के सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ की सड़कों पर उतर मौन रैली निकाली।
झारखंड के सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज देशभर की सड़कों पर उतर मौन रैली निकाली।
अंकित पाण्डेय/गाँव लहिया न्यूज
पृथ्वीगंज जैन समाज के लोगों द्वारा आज पूरे देश में जहां मौन प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं इसी के क्रम में प्रतापगढ़ जनपद मे भी जैन समाज द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया । इस दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा जहां अपने प्रतिष्ठान, फैक्ट्री व कारखानों को पूरे दिन बंद रखा गया तो वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में मौन जुलूस भी जैन समाज के लोगों द्वारा निकाला गया। इसी के क्रम में पट्टी तहसील क्षेत्र के जैन समाज के लोगों द्वारा भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया गया।