पर्चा खारिज होने पर निर्दल प्रत्याशी ने अदालत में लगाई अर्जी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी संवाद सूत्र
प्रतापगढ़ लोक सभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी करने के लिए पट्टी क्षेत्र के निवासी हरिकेश पांडेय ने पर्चा दाखिल किया था।पत्रावली जांच में जुटे निर्वाचन अधिकारियों ने पर्चा खारिज कर दिया।जिसके बाद प्रत्यासी ने पर्चा खारिज होने का कारण पूछा तो आरोप है कि तैनात पुलिस कर्मियों से प्रत्यासी को बाहर करवा दिया।जिसके पश्चात प्रत्यासी चुनाव में अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए अदालत पहुंच कर खुले तौर से प्रत्यासी का कहना है कि किसी नेता के दबाव में पर्चा निर्वाचन अधिकारी ने खारिज किया है।जिसके बाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है।प्रत्यासी ने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय से न्याय नहीं मिला तो सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर किया जाएगा।