‘सुरेश जायसवाल’ के रिहा होने की सूचना से पट्टी नगर पंचायत का चुनावी पारा चढ़ा

चेयरमैनी की सियासत में बढ़ा रोमांच

जेल से छूटेंगे सुरेश जायसवाल जमानत याचिका मंजूर

मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/रिपोर्टर, पट्टी। नगर पंचायत का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे रोज कुछ न कुछ नया रोमांच जुड़ता जा रहा है।सूत्रों की माने तो नगर के सुरेश जायसवाल की जमानत याचिका मंजूर हो गयी है सुरेश जायसवाल 16 अक्टूबर को पट्टी के एक स्थानीय भाजपा नेता से हुए विवाद में जेल भेज दिया गया था । स्थानीय प्रशासन से असंतुष्ट सुरेश जायसवाल के समर्थकों का कहना है की उत्पीडन का बदला वोट की चोट से लिया जायेगा। व्यापरियों का एक ख़ास वर्ग सुरेश जायसवाल को नेता मानता है ।  समाजवादी पार्टी के समर्थक सुरेश जायसवाल के रिहा होने की सूचना से पट्टी नगर पंचायत का चुनाव का पारा चढ़ गया है ।

Related Articles

Back to top button