किसानों के लिए सूचना : कृषक उद्यान विभाग में मिल रहा आलू का बीज

कृषक उद्यान विभाग से नगद मूल्य पर आलू बीज प्राप्त करें

गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग 

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा जनपद में कृषकों के निजी प्रक्षेत्र पर बीज उत्पादन कार्यक्रम में नगद मूल्य पर वितरण हेतु 200 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने आलू बीज की प्रजाति एवं निर्धारित मूल्य के सम्बन्ध में बताया है कि कुफरी आनन्द आधारित प्रथम सीड साइज 3325 रूपये प्रति कुन्तल, कुफरी बहार आधारित प्रथम सीड साइज 3325 रूपये प्रति कुन्तल, कुफरी बहार आधारित प्रथम ओवर साइज 2655 रूपये प्रति कुन्तल तथा कुफरी पुखराज आधारित प्रथम सीड साइज 3325 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित है। आलू बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड प्रतापगढ़ पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button